दाएं-बाएं देख कर ही पार करें सड़क

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से गुरु अर्जुन देव पब्लिक हाई स्कूल बारठ साहिब में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 04:19 PM (IST)
दाएं-बाएं देख कर ही पार करें सड़क
दाएं-बाएं देख कर ही पार करें सड़क

संस, मलिकपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से गुरु अर्जुन देव पब्लिक हाई स्कूल बारठ साहिब में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी पीएस विर्क जबकि, विशेष अतिथि के रूप में ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह उपस्थित रहे।

इस दौरान एसपी पीएस विर्क ने स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क पार करते समय पहले सड़क की दोनों तरफ देखें फिर अगर कोई बाहर ना आ रहा हो तभी सड़क पार करें वही, जो विद्यार्थी बिना ड्राइविग लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाते हैं वह ऐसा न करें ऐसा करने से वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके चलते पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई हो सकती है। इसी प्रकार जो विद्यार्थी दो पहिया वाहन चलाने के लिए योग्य नहीं हैं वह साइकिल पर ही स्कूल आएं। साइकिल चलाने से जहां वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बच सकते हैं तो वही उनकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने विद्यार्थियों को सड़क किनारे पैदल चलने के नियमों की जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क किनारे पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलें वही सड़क किनारे फुटपाथ ना होने पर हमेशा राइट साइड चलें ऐसी सूरत में आपको सामने से आ रहे वाहन साफ दिखाई देंगे और आप सड़क दुर्घटना से अपना बचाव कर सकते हैं। अंत में स्कूल प्रिसिपल सर्वजीत कौर ने स्कूल में ट्रैफिक सेमिनार लगाने पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल का धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, एसआई जगतार सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह, समाज सेवक अंकुर बेदी, प्रिसिपल सर्वजीत कौर, जगदीश सिंह, बलजिदर सिंह, रुपिदर कौर, जतिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी