सीमावर्ती क्षेत्र में रोड शो के दौरान सनी ने कहा- सेवा का मौका दें

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने भोआ के अधीन आते गांवों में रोड शो किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:25 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्र में रोड शो के दौरान सनी ने कहा- सेवा का मौका दें
सीमावर्ती क्षेत्र में रोड शो के दौरान सनी ने कहा- सेवा का मौका दें

संवाद सहयोगी, बमियाल

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने भोआ के अधीन आते गांवों में रोड शो किया। हालांकि, उनका काफिला सुदंरचक्क मार्ग से सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचना था लेकिन समय की नजाकत को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उनके मार्ग में परिवर्तन करते हुए उन्हें कठुआ के रास्ते से एरिया में जाने के लिए कहा। लगभग डेढ़ घंटा कार्यक्रम के दौरान सनी देओल ने सीमावर्ती क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब गांवों में रोड शो किया। सुबह 9 बजे बजे उन्होंने अपना गांव ठुठोवाल-खड़कड़ा से अपना रोड शो शुरू किया। इसके बाद सनी देओल का काफिला गांव नरोली, तालूर, फतेहपुर, मस्तपुर व जनियाल पहुंचा। इस दौरान भारी हजूम उन्हें देखने के लिए सड़कों पर उतरा। इस दौरान सनी देओल ने जनता से कहा कि आप मुझे सेवा करने का मौका दें। वह विश्वास दिलाते हैं जो काम बीच अधर में रुके पड़े हैं उन्हें पहल के आधार पर करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी