कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क वेलकम किटें वितरित की

एडीसी बलराज ¨सह ने बताया कि कोर्स का उद्देश्य नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाना तथा हुनरमंद बनाना है। इस मौके पर आईटीआई के ¨प्रसिपल हरीष मोहन, ब्लाक मिशन मैनेजर पंजाब स्किल डिवेल्पमेंट प्रदीप बैंस, एनआरएलएम राजेश कुमार, रजनीश कुमार, कमलकांत, शीतल व दीपिका आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:22 PM (IST)
कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क वेलकम किटें वितरित की
कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क वेलकम किटें वितरित की

जागरण संवाददाता, पठानकोट

प्रधानमंत्री कौशल विकास येाजना के तहत जिला में चलाए जा रहे कोर्स संबंधी मंगलवार को एडीसी (विकास) बलराज ¨सह की अध्यक्षता में स्थानीय सरकारी आइटीआइ (लड़के) में बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करवाए जा रहे कोर्स (फूड एंड बीवरेज) तथा लाइफ इंश्योरेंस एजेंट के विद्यार्थियों को निशुल्क वेलकम किटें वितरित की गई। एडीसी बलराज ¨सह ने बताया कि कोर्स का उद्देश्य नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाना तथा हुनरमंद बनाना है। आइटीआइ के ¨प्रसिपल हरीष मोहन, ब्लाक मिशन मैनेजर पंजाब स्किल डेवल्पमेंट प्रदीप बैंस, एनआरएलएम राजेश कुमार, रजनीश कुमार, कमलकांत, शीतल व दीपिका आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी