पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले घरोटा के चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया जबरन रिटायर

पुलिस चौकी घरोटा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोबिंद प्रसाद को एसएसपी ने मंगलवार को जबरन रिटायर्ड कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 11:09 PM (IST)
पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले घरोटा के चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया जबरन रिटायर
पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले घरोटा के चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया जबरन रिटायर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पुलिस चौकी घरोटा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोबिंद प्रसाद को एसएसपी ने मंगलवार को जबरन रिटायर्ड कर दिया। इसी साल 12 जनवरी को विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर की टीम ने गोविंद को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। गोविद के खिलाफ ये एक्शन पंजाब सरकार तथा पुलिस डिपार्टमेंट के सीनियर अफसरों की ओर से जारी की गई हिदायतों के बाद लिया गया है।

एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि सरकार तथा पुलिस के आला अफसरों ने पाया कि गोविद प्रसाद की ओर से रिश्वत लेकर संगीन अपराध किया गया है, जोकि पुलिस विभाग के नियमों तथा अनुशासन के खिलाफ है। उक्त सब इंस्पेक्टर की ओर से उठाया गया ये कदम पुलिस डिपार्टमेंट की छवि को खराब करने योग्य है और जनहित भी नहीं है। विवादों से पुराना नाता रह चुका है सब इंस्पेक्टर गोविद का

जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर गोविद प्रसाद का विवादों से पुराना नाता रहा है कुछ साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में भागी नाबालिग लड़कियों के मामले को दबाने के आरोप में भी 50 वर्षीय सब इंस्पेक्टर गोबिंद को सस्पेंड किया जा चुका था। परिजनों का आरोप था कि उनकी शिकायत के बावजूद चौकी इंचार्ज गोबिंद ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बाद में परिवार जनों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी जिस पर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया था। हलांकि अपनी राजनीतिक रसूख की वजह से वह कुछ समय बाद ही बहाल हो गया था। गांव जंगल निवासी इंद्रजीत को धमकी दे कर मांगी थी रिश्वत

उल्लेखनीय है कि घरोटा चौंकी इंचार्ज गोबिंद प्रसाद जनवरी-2021 में ग्राम पंचायत जंगल निवासी इंद्रजीत भंडारी की शिकायत पर विजिलेंस के हत्थे चढ़ा था। भंडारी ने विजिलेंस को बताया था कि गोबिद प्रसाद उसे एक मामले में कानूनी पचड़े में फंसाने के लिए तंग परेशान कर रहा है। चौकी प्रभारी ने उसे धमकाया था कि यदि मामले में उसे पांच हजार रुपये की राशि नहीं दी गई तो वह उस पर मामला दर्ज कर देगा। इसके बाद भंडारी विजिलेंस के समक्ष पेश हुआ तथा उसने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर कानूनी कार्रवाई करते उसे काबू कर लिया गया था। लंबे समय से घरोटा में था तैनात

बताया जा रहा है सब इंस्पेक्टर गोविद प्रसाद पिछले लंबे समय से घरोटा चौकी में इंचार्ज था। पिछले लंबे समय में तीन बार उसकी बदली हुई परंतु कुछ ही दिनों के बाद वे पुन: अपनी ट्रांसफर रुकवा कर पुन: वापस कार्यालय आ जाता। बताया जा रहा है कि उसने ऐसे ही पहले भी कई बार लोगों को धमका कर तंग परेशान किया था। हालांकि पुलिस के भय से लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी। पता चला है कि घरोटा एरिया में गोबिद प्रसाद की अपनी काफी रिश्तेदारी भी है। इमानदारी से ड्यूटी निभाएं कर्मचारी : एसएसपी

एसएसपी गुलनीत खुराना ने समस्त पुलिस कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी ड्यूटी पूरी तनमयता तथा इमानदारी से निभाएं। लोगों की जो भी मुश्किलें हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करवाएं। लोगों का हर तरह से सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी