पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत

माधोपुर आंगनबाड़ी सेंटर की ओर से रैली निकाल कर आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:57 PM (IST)
पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत
पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत

संवाद सहयोगी, पठानकोट

गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की ओर से महंत सावरिया दास और चीफ आर्गेनाइजर पुरुषोत्तम भजूरा की अध्यक्षता में नरोट जैमल से श्री गुरु नाभा दास जी की प्रभातफेरियां शुरू की गई। प्रभात फेरियां गांव कठियाल, गुगरां, नरोली, तलूर, फतहपुर से शुरू की गई जो 6 अप्रैल तक अलग अलग जगह से निकाली जाएगी। भजूरा ने बताया कि 7 अप्रैल को पठानकोट शहर में समिति की तरफ से समूह संगतों के सहयोग से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस मौके पर महंत सावरिया दास, प्रशोत्तम भजूरा, मदन महावीर, हेम राज, मास्टर सोम राज, इंद्र चंद, लेख राज, सरपंच पुरुषोत्तम लाल, कन्सो देवी, वीना देवी, जानकी, शीला, प्रीतो देवी, अलका आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी