समय से नहीं मिला किराया व बिल, मार्केट कमेटी के दुकानदारों में रोष

कृष्णा मार्केट के दुकानदारों में बांध प्रशासन के खिलाफ रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:15 AM (IST)
समय से नहीं मिला किराया व बिल, मार्केट कमेटी के दुकानदारों में रोष
समय से नहीं मिला किराया व बिल, मार्केट कमेटी के दुकानदारों में रोष

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : कृष्णा मार्केट के दुकानदारों में बांध प्रशासन के खिलाफ रोष है। मार्केट कमेटी के प्रधान सुरिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें सुविधाओं के नाम पर मात्र आश्वासन ही दिए हैं। बांध प्रशासन को दुकानों की 20 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करवाई गई थी। दुकानदारों को 300 रुपये व बिजली का बिल अलग देना था। प्रशासन का वादा था कि मार्केट के अंदर खाली पड़ी जमीन को पक्का किया जाएगा। मगर प्रशासन ने ऐसा कुछ नहीं किया। इससे बरसात के दिनों में यहां दो-दो फुट पानी भर जाता है। दुकानदार अजीत कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से तय किया किराया बिल उन्हें छह-छह महीने तक नहीं भेजा जाता। इस कारण उन्हें इकट्ठा किराया भरना पड़ता है। प्रशासन को हर महीने का किराया दुकानदार को भेजना चाहिए। वहीं, एसडीओ इंफोर्समेंट मंडल गुरपाल सिंह ने बताया कि रसीद बुक खत्म होने से थोड़ी समस्या आई है, जिसका समाधान हो गया है। अब हर महीने बिल भेजा जाएगा। वहीं कच्ची जगह को पक्का करने के लिए विभाग को लिखित भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी