दो दिवसीय सेमिनार कल से

श्री योग वेदांत सेवा समिति की बैठक वीरवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:33 AM (IST)
दो दिवसीय सेमिनार कल से
दो दिवसीय सेमिनार कल से

संवाद सहयोगी, घरोटा : श्री योग वेदांत सेवा समिति की और से गोसाईंपुर स्थित बापू आश्रम में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर की तैयारियों संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। 22 और 23 जून को होने जा रहे इस दो दिवसीय शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए ड्यूटियां वितरित की गई। श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते बताया कि इस शिविर में बच्चों को जप, कीर्तन, ध्यान, उनमें अच्छे संस्कारों, नैतिक मूल्य, चरित्र निर्माण जैसे सद्वगुणों के विकास इत्यादि का संचार किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में योगासन, प्राणायाम, स्वस्थ रहने के टिप्स, सफलता की कुंजियां, और जीवन शक्ति का विकास इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर समिति, महिला मंडल, युवा सेवा संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी