रूरल फार्मेसी अफसरों का जेल भरो आंदोलन 18 को

रूरल फार्मेसी अफसरों का धरना 26वें दिन में प्रवेश कर गया। एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री के निवास से 18 को जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:30 PM (IST)
रूरल फार्मेसी अफसरों का जेल भरो आंदोलन 18 को
रूरल फार्मेसी अफसरों का जेल भरो आंदोलन 18 को

संवाद सहयोगी, सरना : रूरल फार्मेसी अफसरों का धरना 26वें दिन में प्रवेश कर गया। एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री के निवास से 18 को जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पांच फार्मेसी अफसर ही धरने पर बैठे हैं। उनके अधिकार देने के बजाय लाठी के बल पर संघर्ष को दबाया जा रहा है। कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का एजेंडा मंत्रिमंडल के सामने पेश नहीं किया जा सका है। वह जल्द ही इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे और उन सेवाओं को नियमित करेंगे जो अभी तक ढीली साबित हो रही हैं, लेकिन एसोसिएशन नियमितीकरण की अधिसूचना तक अपना संघर्ष जारी रखेगा। इस मौके पर सरबजीत कौर, पल्लवी शुक्ला, मुकेश जोशी, अमरीक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी