युक्ति बनी मिस फ्रेशर और साक्षी मिस ब्यूटीफुल

आरआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय में प्रिसिपल डाक्टर गुरमीत कौर के नेतृत्व में प्रथम वर्ष की नई छात्राओं के लिये फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने माड¨लग ,सोलो डांस, ग्रुप डांस, ड्यूट डांस, ¨स¨गग पेश कर समा बांधा। कार्यक्रम में छात्रा युक्ति को मिस फ्रेशर, ज्योति को मिस रनरअप,अंकिता को मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:05 PM (IST)
युक्ति बनी मिस फ्रेशर और साक्षी मिस ब्यूटीफुल
युक्ति बनी मिस फ्रेशर और साक्षी मिस ब्यूटीफुल

संवाद सहयोगी, पठानकोट : आरआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय में प्रिंसिपल डॉ. गुरमीत कौर के नेतृत्व में प्रथम वर्ष की नई छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मॉड¨लग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ड्यूट डांस, ¨स¨गग पेशकर समा बांधा। कार्यक्रम में छात्रा युक्ति को मिस फ्रेशर, ज्योति को मिस रनरअप, अंकिता को मिस एलीगेंट, नीलम को मिस चार्मिग, भारती को मिस वेल ड्रेस, आदिति को मिस गोरजियस, संजना को मिस गलीम, आकांक्षा को मिस ग्लोस, साक्षी को मिस ब्यूटीफुल गेट चुना गया। इसके अलावा डांस में पायल प्रथम, पलक द्वितीय, नेता व गीता तृतीय रही। ग्रुप डांस में भावना ग्रुप प्रथम, अंशू ग्रुप द्वितीय, ¨बदिया तृतीय रहे। ¨स¨गग में नेहा प्रथम, प्रिया द्वितीय व हीना तृतीय रही। प्रिंसिपल डॉ. गुरमीत कौर ने कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

समारोह में निर्णायक मंडल की भूमिका कमलेश सलारिया, डाक्टर रूपिंद्र कौर, कामनी कालिया, परमजीत कौर, डॉ. आरती पलटा एवं प्रोफेसर कंचन ने निभाई। प्रिंसिपल डॉ. गुरमीत कौर ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम द्वारा छात्राओं की प्रतिभा को पहनाना जा सकता है एवं उनकी प्रतिभा उभर कर बाहर आती है। इस अवसर पर प्रोफेसर कामिनी कालिया, प्रोफेसर सरुचि शर्मा, प्रोफेसर निशा, ज्योति राणा,सिम्मी शर्मा,पल्लवी महाजन, रोजी, ज्योति बाला इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी