दो लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली दरों में कटौती का लाभ

पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:11 AM (IST)
दो लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली दरों में कटौती का लाभ
दो लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली दरों में कटौती का लाभ

जासं, पठानकोट: बिजली उपभोक्ता 20 अप्रैल तक यदि बिल जमा करवाते हैं तो उन्हें कुल राशि पर एक फीसद रिबेट भी दी जाएगी। पंजाब सरकार के इस फैसले से जिले के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस फैसले से पावरकॉम पर 350 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पावरकॉम की ओर से उक्त आदेश सभी डिवीजनों को मिल गया है।

इसके इलावा कार्यालयों में भीड़ कम करने के लिए अर्बन व सब अर्बन की ओर से अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। उपभोक्ता अपने एरिया वाइज संबंधित अधिकारी से फोन कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

शहर में समस्या आए तो इन नंबरों पर करें संपर्क

शहरी एरिया में बिजली समस्यों से संबंधित घर बैठे ही 1912 या फिर 96461-20990 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एसडीओ साउथ 96461-13617, एसडीओ नार्थ 96461-13146, एसडीओ सरना 96461-13103, एसडीओ नरोट जैमल सिंह एसडीओ साउथ 96461-13778 व एसडीओ मीरथल एसडीओ साउथ 96461-13202 पर संपर्क कर सकते है। ग्रामीण एरिया के उपभोक्ता ऐसे करें संपर्क

कोरोना वायरस के चलते बिजली समस्याओं से संबंधित घर बैठे ही 1912 या फिर 96461-13627 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एसडीओ ईस्ट सुरेश कुमार के मोबाइल नंबर 96461-13105, एसडीओ दीनानगर- सोमराज के मोबाइल नंबर 9646126031, इंजीनियर रमेश सिंह पंडोरी के मोबाइल नंबर 9646113107 तथा धार के जेई नरेश कुमार के मोबाइल नंबर 9646113646 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन जमा करवाएं बिल : एक्सईएन

पावरकॉम अर्बन व सब अर्बन डिवीजन के सीनियर एक्सईएन गगनदीप भास्कर व कुलदीप सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पावरकॉम की साइट पर अपना बिल जमा करवा रिबेट व फिक्स चार्ज का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी