राजेश खेड़ा बने कृष्णा मिशन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष

उदासीन आश्रम सैली रोड में कृष्णा मिशन ट्रस्ट की तरफ से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी शरणानंद महाराज उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 11:29 PM (IST)
राजेश खेड़ा बने कृष्णा मिशन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष
राजेश खेड़ा बने कृष्णा मिशन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, पठानकोट

उदासीन आश्रम सैली रोड में कृष्णा मिशन ट्रस्ट की तरफ से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी शरणानंद महाराज उपस्थित हुए। इस दौरान ट्रस्ट की कमेटी का विस्तार करते हुए राजेश खेड़ा को कार्यकारी अध्यक्ष, राकेश खन्ना को महासचिव, प्रेम सागर वृद्धि को कार्यकारी सचिव, सतपाल गंडोत्रा को सचिव तथा विजय शर्मा को संयुक्त सचिव बनाया गया। जिनका समूह सदस्यों की तरफ से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आजीवन अध्यक्ष विजय पासी तथा स्वामी शरणानंद महाराज ने संयुक्त रूप में कहा कि कृष्णा मिशन ट्रस्ट जहां धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है वहीं सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। विजय पासी ने कहा कि स्वामी शरणानंद जी समय-समय पर भागवत कथा का आयोजन कर लोगों में प्रभु भक्ति को जागृत करते हैं और इसका एक ही उद्देश्य है कि लोग समाज में एक दूसरे के साथ प्रेम व सछ्वावना के साथ रहे। इस बैठक दौरान कमेटी सदस्यों ने इलाहाबाद कुंभ मेले में कृष्णा मिशन ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किए जा रहे शिविर की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। विजय पासी ने कहा कि जनवरी-फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले इस शिविर में पठानकोट से कुंभ में जाने वाले लोगों के ठहरने, भोजन व अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा, इसलिए शहर वासियों को इस शिविर में अपना सहयोग अवश्य देना चाहिए। इस अवसर पर आजीवन अध्यक्ष विजय पासी , महासचिव शशी महाजन, महेश मोंडी, शिव नाथ शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी