31.8 किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार

थाना सुजानपुर पुलिस ने माधोपुर नाके पर 31 किलो 800 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को माधोपुर नाके से गिरफ्तार करते हुए मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 12:00 AM (IST)
31.8 किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार
31.8 किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, पठानकोट/सुजानपुर/सरना

थाना सुजानपुर पुलिस ने माधोपुर नाके पर 31 किलो 800 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को माधोपुर नाके से गिरफ्तार करते हुए मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान वसीर अहमद, गांव गाई देसा, जिला डोडा, जेएंडके के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए सुजानपुर पुलिस की ओर से माधोपुर में नाका लगाया गया था। इस दौरान जेएंडके से आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी नाके के दौरान उक्त आरोपित की गाड़ी को जब रूकने का इशारा नाके पर तैनात कर्मचारियों ने किया तो आरोपित ने गाड़ी रोकने की बजाए नाके से भगा दी। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके मशक्कत के बाद आरोपित को काबू किया। पकड़ने के बाद जब आरोपित की गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 31 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपित जिस गाड़ी में चरस ले जा रहा था वह दिल्ली नंबर की गाड़ी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाना सुजानपुर में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी