ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए थाने के बाहर धरना

गांव छन्नी मुआला निवासी विवाहिता की शिकायत के बाद भी ससुराल पक्ष पर कार्रवाई न करने के विरोध में लोगों ने शुक्रवार को थाना शाहपुरकंडी के समक्ष धरना दिया। कामरेड लाल चंद कटारूचक्क की अगुवाई में लगाए गए धरने में समूह प्रदर्शनकारियों ने थाना शाहपुरकंडी पुलिस पर ससुराल पक्ष के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायत के बाद भी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:49 PM (IST)
ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए थाने के बाहर धरना
ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए थाने के बाहर धरना

संवाद सहयोगी, जुगियाल

गांव छन्नी मुआला निवासी विवाहिता की शिकायत के बाद भी ससुराल पक्ष पर कार्रवाई न करने के विरोध में लोगों ने शुक्रवार को थाना शाहपुरकंडी के समक्ष धरना दिया। कामरेड लाल चंद कटारूचक्क की अगुवाई में लगाए गए धरने में समूह प्रदर्शनकारियों ने थाना शाहपुरकंडी पुलिस पर ससुराल पक्ष के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायत के बाद भी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

शिकायतकर्ता महिला नीलम निवासी छन्नी मुआला के रिश्तेदार लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि गांव छन्नी मुआला नीलम जिसकी शादी गांव छन्नी मुआलां निवासी रमन के साथ करीब 10 साल पहले हुई थी। रमन कुमार सेना में तैनात है। नीलम अपने ससुराल वालों के साथ रहती है। पति के पीछे से नीलम के ससुराल पक्ष में उसकी ननद, ससुर, देवर व देवरानी पिछले करीब 7 साल से नीलम से मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कई बार पंचायत से भी शिकायत की। बीती 19 अक्टूबर को नीलम के साथ मारपीट होने के बाद मेडिकल करवा कर थाना शाहपुरकंडी में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने उचित कारवाई नहीं की।

थाना प्रभारी दल¨वद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता ने अब जायदाद से जुड़ी शिकायत भी दी है जिसका फैसला कोर्ट ही करेगा।

chat bot
आपका साथी