गिद्दा और भंगड़ा से बच्चों ने मोहा मन

प्रेजेंटेशन पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी ने स्कूल का वार्षिक समारोह मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:10 AM (IST)
गिद्दा और भंगड़ा से बच्चों ने मोहा मन
गिद्दा और भंगड़ा से बच्चों ने मोहा मन

संवाद सहयोगी, जुगियाल/ शाहपुरकंडी : प्रेजेंटेशन पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी ने स्कूल का वार्षिक समारोह मनाया। एमडी सीतल बाजवा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हेडक्वार्टर नरेश महाजन उपस्थित हुए। छात्रों ने गणेश वंदना, जंपिग जैक्स, डांस, योगा फिटनेस, सोलो, राजस्थानी नृत्य, वेस्टर्न डांस, गुड़िया जापानी, सेल्फी फीवर, शहीदी गाथा, मेरे पापा असली हीरो, गिद्दा, पंजाबी भंगड़ा पेश किए। पेड़ बचाओं और पेड़ों को न काटने के लिए एक कार्यक्रम पेश किया।

स्कूल के अध्यक्ष दविद्र पाल शर्मा और चेयरपर्सन रेनू शर्मा भी मौजूद रही। रेनू शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों पर आधारित हैं। इससे समाज को मिलकर रहने का संदेश दिया गया। एमडी सीतल बाजवा ने कहा कि बताया कि इस वर्ष स्कूल की ओर से ग्रीन दीवाली मनाई गई, जिसका समाज में अच्छा संदेश गया। वहीं, मुख्यातिथि नरेश महाज ने कहा कि छात्रों के आपसी सहयोग से टीम वर्क करने की प्रेरणा मिलती है। अगर हम सभी लोग टीम वर्क करते हुए क्षेत्र में स्वच्छ अभियान और बेसिक चीजों का ध्यान रखेंगे और देश के लिये सोचे तो तभी हमारा भरत महान बनेगा। इस मौके पर प्रिसिपल नीना हाडा, जीएस बाजवा, एकता, रेणू, निवेदिता संधू, समीक्षा, जंघल, रेखा, कुमार सोनू, रजनी वालिया, सोनिया काटल, अखिल ठाकुर, कप्तान सिंह, अशोक चोपड़ा, कौशल कुमार, रेनू मेहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी