रिहायशी इलाका में पटाखे स्टोर करते हुए पकड़ा, जब्त

रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा स्टोर करने पर थाना डिवीजन-टू ने कार्रवाई करते हुए माल अपने कब्जे में ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:08 AM (IST)
रिहायशी इलाका में पटाखे स्टोर करते हुए पकड़ा, जब्त
रिहायशी इलाका में पटाखे स्टोर करते हुए पकड़ा, जब्त

जागरण संवाददाता, पठानकोट : रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा स्टोर करने पर थाना डिवीजन-टू ने कार्रवाई करते हुए माल अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गाड़ियों में आया पटाखा के जब्त करने के बाद मालिक रमन कुमार पर मामला दर्ज कर कर ली है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटाखा कारोबारी ने शहर के ढाकी रोड एरिया के स्वास्तिक एंक्लेव कालोनी में अवैध रूप से गोदाम बनाया हुआ है। इसमें काफी मात्रा में पटाखा रखे हुए हैं। पुलिस टीम ने दबिश दी और गोदाम के अंदर पड़े पटाखों को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दविद्र प्रकाश ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। लोगों को भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के बारे में सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी आधार पर उनको सूचना मिली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गोदाम से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सूचना मिलने के बाद वह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रमन कुमार द्वारा स्वास्तिक एंक्लेव कालोनी में बनाए गए अवैध गोदाम में पड़े करीब डेढ़ ट्रक पटाखों को अपने अधीन लिया। छापेमारी करके जांच की गई तो उक्त व्यक्ति रमन कुमार के पास से भारी मात्रा में रखे पटाखों का कोई बिल और ना ही इन्हें बेचने का कोई लाइसेंस मिला। अगर आरोपित के पास लाइसेंस भी होता तो भी वह रिहायशी एरिया में पटाखे नहीं बेच सकता। जिला प्रशासन की और से रिहायशी एरिया में पटाखा बेचने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई हुई है। जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की है। थाना प्रभारी ने कहा कि पटाखा कारोबारी रमन कुमार पर पहले भी अवैध रूप से पटाखा बेचने का मामला चल रहा है।

chat bot
आपका साथी