कोरोना का खौफ, एक दिन में टेस्ट का आंकड़ा 1800 पार

सिविल अस्पताल पठानकोट में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:12 AM (IST)
कोरोना का खौफ, एक दिन में टेस्ट का आंकड़ा 1800 पार
कोरोना का खौफ, एक दिन में टेस्ट का आंकड़ा 1800 पार

सूरज प्रकाश, पठानकोट : सिविल अस्पताल पठानकोट में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब हलका सा बुखार, खांसी, जुकाम होने पर भी लोग अपना चेकअप करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही एक सप्ताह में लैब के टेस्टों में भी बढ़ोतरी हुई है। बच्चों से लेकर बड़े तक वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी 600 से 800 के करीब पहुंच गई है। लैब के टेस्टों में 40 प्रतिशत हुई बढ़ोतरी

सिविल अस्पताल की लेब में पहले रोजाना 13 सौ के करीब टेस्ट होते थे। एक सप्ताह से यह रोजाना का आंकड़ा 18 सौ से भी ऊपर आ रहा है। एक सप्ताह में करीब 13 हजार के करीब टेस्टों की संख्या पहुंच रही है। यह सब कोरोना वायरस से भयभीत लोगों में फैली दहशत है। अस्पताल की लैब में शाम 5 बजे तक टेस्ट होते है। पहले 150, अब 300 के करीब

पहले रोजाना टेस्ट करवाने के लिए 150 के करीब मरीज लैब में पहुंचते थे और अब हलका सा बुखार होने पर भी 300 के करीब मरीज अस्पताल टेस्ट करवाने के लिए आ रहे है। इन मारीजों में से किसी के 12 तो किसी के 5 टेस्ट करने वाले लैब में दिए जाते है। इनमें पीबीएफ, एचबीएस-एजी, यूरिन, एचबी, एससीबी, सीडीसी, आरएफटी, एलएफटी, लीपड प्रोफाइल, शुगर, यूरिक एसिड, टोटल प्रोटीन, टायफाइड, सीआरपी, आरए फैक्टर, बीडीआरएल, हैपेटाइटस बी और सी, सीबीसी के पांच प्रकार के टेस्ट शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी