नाले की सफाई न होने से घरों में आया गंदा पानी, सड़कों पर उतरे लोग

मोहल्ला ढाकी रोड और चार मरला क्वाटर में पड़ते नाले की सफाई न होने पर गंदा पानी घरों में चला गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:13 AM (IST)
नाले की सफाई न होने से घरों में आया गंदा पानी, सड़कों पर उतरे लोग
नाले की सफाई न होने से घरों में आया गंदा पानी, सड़कों पर उतरे लोग

संवाद सहयोगी, पठानकोट : मोहल्ला ढाकी रोड और चार मरला क्वाटर में पड़ते नाले की सफाई न होने पर गंदा पानी घरों में चला गया और लोग सड़कों पर उतर आए। नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने परेशानियां गिनाई। प्रदर्शनकारी प्रवीण पराशर, एके दुग्गल, देसराज, जनक राज, मानिक खोसला, रवि शर्मा, राजेन्द्र सिंह, नीरज शर्मा, राज कुमार बहल, जतिन्द्र खोसला, कुलदीप कुमार, सुनील, दीपक, दविन्द्र, विजय, सन्नी, जोगिन्द्र पाल और कर्म सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे स्थित नाले की सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी का आलम है। कई जगहों से बंद पड़े नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों में घुस गया है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है परंतु नगर निगम इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। पहले भी कई बार निगम को इस संबंधी बताया जा चुका है परंतु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती।

खोसला टिम्बर के समीप इस सड़क के बीच पाइप डाल नाले को सीवरेज में डाला गया है परन्तु पाइप की उंचाई ज्यादा होने के कारण पानी उसमें जा ही नहीं पाता है। परिणामस्वरूप गंदा पानी ओवरफ्लो होता है तथा सीवरेज में जाने की बजाए, गंदा पानी सड़कों और घरों में रूटीन में जा रहा है। नगर निगम की घटिया कार्यशैली का शिकार स्थानीय लोग हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि यदि इस समस्या का समाधान आगामी सप्ताह तक नहीं किया गया तो वह निगम कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी