चंबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की मरम्मत न होने से लोग परेशान

पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पिछले लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:07 PM (IST)
चंबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की मरम्मत न होने से लोग परेशान
चंबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की मरम्मत न होने से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, दुनेरा : पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पिछले लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुनेरा से कटोरी बंगला के बीच पिछले साल कोरोना काल के समय हुई तालाबंदी के दौरान सड़क में अचानक वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। उसी समय दुनेरा से कटोरी बंगला के बीच सड़क अचानक कई जगह से बारिश के कारण जमीन में धंस गई थी, जिसे अब एक साल बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग सेंट्रल वर्कर्स की ओर से इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस जगह से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस धंसी हुई सड़क के बीच में किसी ने मिट्टी और पत्थरों का ढेर लगा दिया है। दिन के समय तो यह मिट्टी का ढेर वाहन चालकों को दूर से नजर आ जाता है, परंतु रात के समय यह ढेर नजर नहीं आता। जोकि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसके कारण भी कई हादसे यहां पर हो चुके है। पर्यटक स्थल होने व कई प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना इसी मार्ग से रहता है, लेकिन राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बीच इस मिट्टी के ढेर की ओर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत पर ध्यान न देना किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। लोगों ने सरकार से मांग की कि यदि इस सड़क की ओर ध्यान देते हुए इसकी मरम्मत न करवाई गई तो वह इस संबंध में जल्दी ही कोई उग्र प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी