दूसरी रात फिर मचा चोर आने का शोर, दहशत में रहे लोग

शहर के वार्ड नं 20 के मोहल्लों में शुक्रवार देर रात की तरह ही शनिवार रात भी चोर आने का शोर मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 11:17 PM (IST)
दूसरी रात फिर मचा चोर आने का शोर, दहशत में रहे लोग
दूसरी रात फिर मचा चोर आने का शोर, दहशत में रहे लोग

संवाद सहयोगी, पठानकोट

शहर के वार्ड नं 20 के मोहल्लों में शुक्रवार देर रात की तरह ही शनिवार रात भी चोर आने का शोर मच गया। शोर मचने के बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गए और हाथ में डंडे लिए चोर पकड़ने के लिए गलियों में दौड़ते रहे। वार्ड के एक मोहल्ले में नहीं बल्कि तीन मोहल्लों की नींद चोर आने की अफवाह ने उड़ा दी। मोहल्ला कांशी नगर से मचा शोर देखते ही देखते मोहल्ला ईश्वर नगर और फिर भदरोया तक जा पहुंचा। तीनों मोहल्लों में अलग-अलग लोगों ने चोर दिखने की आशंका जताई। करीब 20 से ज्यादा युवा हाथों में डंडे और टॉर्च लिए कभी किसी गली में भागते दिखे तो कभी किसी गली में। घरों की छतों समेत मोहल्ले के बंद पड़े घरों एंव निकासी नालो में भी जाकर लोगों ने चोर को ढूंढा लेकिन कोई चोर नहीं मिला। काबिलेगौर हो कि एक रात पहले भी इसी प्रकार एक महिला ने पड़ोसियों के मकान की छत पर किसी व्यक्ति को देख कर शोर मचा दिया था। उस रात भी लोग डंडे पकड़े भागते रहे थे लेकिन कोई भी चोर नहीं मिला था।

मोहल्लावासी मक्खणी, अश्वनी, अवनीत, करण, नितिश, अंकू, गगन, दीपक, शुभम आदि ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे मोहल्ला कांशी नगर के एक घर की छत पर किसी व्यक्ति को देखा गया। उस व्यक्ति ने मकान की छत से खाली प्लाट में ईंट भी फैंकी। इसके बाद जैसे चोर आने का शोर मच गया तो वह चोर भाग निकला। शोर मचने पर मोहल्ले के दर्जनों युवक हाथों में डंडे आदि लेकर गलियों में चोर ढूंढने लगे। लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद सब लौट गए। लेकिन करीब 11 बजे फिर किसी ने चोर को देखा जिसके बाद फिर से लोगों की नींद उड़ गई। लोग मोहल्ला कांशी नगर में चोर ढूंढ रहे थे कि ईश्वर नगर और भदरोया में भी चोर-चोर का शोर मच गया। इसके बाद सभी लोग उस तरफ भाग गए। मोहल्लावासियों ने उक्त संदिग्ध दो बार नींद खराब कर चुका है। यह या तो कोई चोर है या नशेड़ी। लोगो ने यह भी शक जताया कि कोई बड़ी वारदात करने से पहले उक्त संदिग्ध व्यक्ति किसी घर की रेकी कर रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मोहल्ले में रात के समय पेट्रो¨लग टीम भेजी जाए।

chat bot
आपका साथी