शिविर में 290 मरीजों की जांच

शहर के श्री गुरु गोबिद सिंह नगर में लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से अध्यक्ष अवतार अबरोल की अध्यक्षता में फ्री मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:52 PM (IST)
शिविर में 290 मरीजों की जांच
शिविर में 290 मरीजों की जांच

संवाद सहयोगी, पठानकोट : शहर के श्री गुरु गोबिद सिंह नगर में लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से अध्यक्ष अवतार अबरोल की अध्यक्षता में फ्री मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला गवर्नर सतीश महिद्रू उपस्थित हुए और कैंप का शुभारंभ किया। कैंप के दौरान डॉ. वंदना, डॉ. अशोक, डॉ. पुनीत जमवाल व डॉ. चारू भंडारी ने करीब 290 मरीजों का चेकअप कर दवा दी। अध्यक्ष अवतार अबरोल ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों की सहायता करने के उद्देश्य से क्लब शहर के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप लगा रही है जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों की तरफ से जरूरतमंद मरीजों का फ्री चेकअप कर उन्हें दवा दी जा रही है। इस मौके पर पीडीजी सतीश महिद्रू, वीडीजी-2 जीएस सेठी, प्रोजेक्ट चेयरमैन जनक सिंह, सचिव समीर गुप्ता, कैशियर शरणजीत सिंह, पीआरओ राजीव खोसला, प्रोजेक्ट सचिव विजय पासी, योगी सेठ, हरजीत सिंह, सीएस लायलपुरी, त्रिलोक शिगारी, अशोक बाम्बा, संदीप कोहली, सुरिद्र महाजन, प्रवेश भंजारी, सतीश खोसला, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी