गांव के विकास को लेकर सकार दृढ़ सकल्प

माधोपुर : विस हल्के के गांवों का विकास बिना भेदभाव के करवाया जाएगा यह बात पं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 05:30 PM (IST)
गांव के विकास को लेकर सकार दृढ़ सकल्प
गांव के विकास को लेकर सकार दृढ़ सकल्प

संवाद सहयोगी, माधोपुर : विस हल्के के गांवों का विकास बिना भेदभाव के करवाया जाएगा यह बात पंजाब कांग्रेस सचिव एवं हल्का इंचार्ज ठाकुर अमित ¨सह मंटू ने गांव बडोई निचली के दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के विकास के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गांवों में शौचालय बनवाने का कार्य भी चल रहा है और आने वाले समय में कोई भी घर बिना शौचालय के नहीं रहने दिया जाएगा। इस दौरान गांववासियों ने अमित मंटू को गांव में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशनों के लिए कैंप लगाने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी अमित मंटू को अवगत करवाया। इस मौके पर तरसेम बडोर्द, मिठू ठाकुर, कुलदीप जैनी, कर्म मंहास रानीपुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी