जन औषधि सेंटर को मिला प्रदेश का नंबर वन अवॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य मेहमान परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने सिविल अस्पताल के जन औषधि सेंटर को प्रदेश का नंबर वन अवार्ड देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:56 PM (IST)
जन औषधि सेंटर को मिला प्रदेश का नंबर वन अवॉर्ड
जन औषधि सेंटर को मिला प्रदेश का नंबर वन अवॉर्ड

संवाद सहयोगी, पठानकोट

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य मेहमान परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने सिविल अस्पताल के जन औषधि सेंटर को प्रदेश का नंबर वन अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड पठानकोट सिविल अस्पताल की पांच मैंबरी टीम के सदस्य एसएमओ डाक्टर भूपिन्द्र ¨सह,चीफ फार्मासिस्ट मनोहर ओबराय,जन औषधि फार्मासिस्ट अंकुश महाजन,गौरव शर्मा,हिमांशु ने प्राप्त किया। बता दें कि गत दिवस पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वर्ष 2017-18 सर्वे में पठानकोट सिविल अस्पताल के जन औषधि सेंटर का राज्य के अन्य सेंटरों के मुकाबले अधिक सेल रिकार्ड आंका गया। इस रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए पठानकोट के जन औषधि सेंटर को 15 अगस्त के दिन पंजाब का नम्बर वन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। अवार्ड भेंट करने के दौरान परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी ने इस अवार्ड की बधाई जहां सिविल अस्पताल प्रबंधन को दी वहीं जन औषधि सेंटर स्टाफ को भी दी।

chat bot
आपका साथी