मांगों को लेकर आशा वर्करों का धरना

आशा वर्कर व फेसिलिटेटर यूनियन ने रजनी घरोटा की अध्यक्षता में मांगों को लेकर वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:54 PM (IST)
मांगों को लेकर आशा वर्करों का धरना
मांगों को लेकर आशा वर्करों का धरना

संवाद सहयोगी, पठानकोट

आशा वर्कर व फेसिलिटेटर यूनियन ने रजनी घरोटा की अध्यक्षता में मांगों को लेकर वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना दिया। यूनियन की पंजाब अध्यक्ष परमजीत कौर ने कहा कि आशा वर्कर तथा फैसिलिटेटर सेहत विभाग की रीड की हड्डी है। इनकी कड़ी मेहनत के कारण आम लोगों का सेहत विभाग पर भरोसा बढ़ा है। बावजूद इसके पंजाब की कैप्टन सरकार तथा केंद्र की सरकार द्वारा इस विभाग को अनदेखा किया जा रहा है। उनकी बहुत सी ऐसी मांगे हैं,जिसे सरकारें पूरा नही कर पा रही। जिसके चलते आशा वर्कर व फैसिलिटेटर सदस्यों में रोष बढ़ गया है। उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों में बताया कि आशा वर्करों को कानून अनुसार कम से कम 8400 रुपए तथा फैसिलिटेटर को 18000 रुपये मान बता दिया मिलना चाहिए। वहीं केंद्र सरकार की ओर से आशा वर्कर व फैसिलिटेटर की कमिशन बढ़ने की बात की गई थी। परन्तु अभी तक वह लागु नही हुई है,जिसे तुरंत लागू किया जाए। इस मौके पर चरणजीत, किरण, चंद्रप्रभा, शहनाज अख्तर, सपना, कमलेश, आशा, सरोज, कांता, निर्मला, सुमन, बबीता, ज्योति, सुनीता, अनीता, कुलवंत कौर, राजप्रीत, शुभ और अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी