गुरु पूर्णिमा दिवस पर प्राणायाम का महत्व बताया

पतंजलि योग पीठ की योग समिति मीरथल द्वारा मंगलवार को गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 08:53 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा दिवस पर प्राणायाम का महत्व बताया
गुरु पूर्णिमा दिवस पर प्राणायाम का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, डमटाल : पतंजलि योग पीठ की योग समिति मीरथल द्वारा मंगलवार को गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। समिति के अधिकारी योध राज रजवाल और देव राज की अध्यक्षता में हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को प्राणायाम करवा कर निरोग रहने के गुर भी सिखाए गए। इस मौके पर सभी योग साधकों नें गुरु दक्षिणा भेंट कर गुरू मर्यादा को निभाया। योध राज रजवाल और देव राज ने बताया कि हिदू धर्म के अनुसार गुरु को देवता के सामान माना जाता है। इस मौके पर एएसआई शिव दियाल, हेम राज, मुकेश, बिक्की, मंगल सिंह, संतोख राज, नैंसी शर्मा, माधुरी शर्मा, पूजा शर्मा, कुसुम महाजन, ममता शर्मा, अमरजीत कौर, प्रवीन बलोतरा और हनुमान मन्दिर के पुजारी भी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी