पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इन्कार

बीएसएफ द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने इन्कार कर दिया है। घुसपैठिये को कल मार गिराया गया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 08:09 PM (IST)
पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इन्कार

जेएनएन, बमियाल (पठानकोट)। पठानकोट जिले में पाकिस्तान की सीमा पर तैनात बीएसएफ की ओर से मार गिराए गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने इन्कार कर दिया है। शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया था।

बीएसएफ ने शनिवार सुबह दस बजे उसका शव उठाया। उसकी जेब से 154 रुपये पाकिस्तानी करंसी एक सिगरेट का पैकेट और एक माचिस की डिब्बी तथा एक एक पाउडर का पैकेट मिला, जिसे पानी में मिला कर पिया जाता है। बार्डर एरिया में तैनात एसपी हेम पुष्प और बीएसएफ अधिकारियों ने घटना की सूचना देने व घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने के लिए शनिवार को जब पाकिस्तानी रेेंजरों के साथ फ्लैग मीङ्क्षटग की तो उन्होंने शव लेने से इन्कार कर दिया।

पढ़ें : पठानकोट में सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढ़ेर

chat bot
आपका साथी