बाबा नत्थू शाह जी की दरगाह पर वार्षिक छिज मेला करवाया

गांव निवासी सूबेदार जोगिदर कुमार की ओर से अपने पुत्र मीत परियाल के जन्मदिवस के मौके पीर बाबा की दरगाह पर हर वर्ष मेले का आयोजन करवाया जाता है। छिज मेले में कई पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 04:11 PM (IST)
बाबा नत्थू शाह जी की दरगाह पर वार्षिक छिज मेला करवाया
बाबा नत्थू शाह जी की दरगाह पर वार्षिक छिज मेला करवाया

संवाद सहयोगी, बमियाल: गांव दतियाल में बाबा नत्थू शाह जी की दरगाह पर वार्षिक छिज मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सरपंच गोपाल दास की ओर से मेले का शुभारंभ किया गया। गांव निवासी सूबेदार जोगिदर कुमार की ओर से अपने पुत्र मीत परियाल के जन्मदिवस के मौके पीर बाबा की दरगाह पर हर वर्ष मेले का आयोजन करवाया जाता है। छिज मेले में कई पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए।

इस दौरान तेगू गुज्जर पहलवान ने बड़ी माली का मुकाबला जीता। आयोजकों की ओर से पहलवानों को पुरस्कार राशि भी भेंट की गई। इस मौके पर तरसेम लाल, अजीत सिंह, लव कुमार, लंबरदार कश्मीर सिंह, लाभ सिंह, जगबीर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी