बसों में अब 50 प्रतिशत ही सवारियां ही कर सकेंगी सफर

कोरोना महामारी के चलते परिवहन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत बसों में कुल सीटों पर सवारियों की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:43 PM (IST)
बसों में अब 50 प्रतिशत ही सवारियां ही कर सकेंगी सफर
बसों में अब 50 प्रतिशत ही सवारियां ही कर सकेंगी सफर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : कोरोना महामारी के चलते परिवहन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत बसों में कुल सीटों पर सवारियों की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बसों में सवारियां एक-दूसरे के संपर्क में आ सकती हैं जिससे कोरोना फैलने की संभावना बढ़ सकती है। शारीरिक दूरी का पालन किया जाना अभी के दौर में सबसे जरूरी बताया जा रहा है। रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश कापी सभी चालक, परिचालक व समूह स्टाफ को भेज कर तुरंत प्रभाव से इसे लागू करने को कहा गया है। दरअसल मुख्यालय की ओर से इस संबंध में टेलीफोन पर आदेश जारी कर इस पर अमल करने को लेकर कहा गया है। पठानकोट रोडवेज डिपो महाप्रबंधक दर्शन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने के आदेश मिले हैं, इसके बाद कंडक्टरों को 50 प्रतिशत सवारियां लेकर चलने के लिए कह दिया गया है।

chat bot
आपका साथी