10 प्लस वर्कशाप संपन्न, अंतिम दिन साधकों ने सीखी खुशहाल जीवन जीने की कला

सातवें व अंतिम दिन ब्रह्म ऋषि विशाल ने साधकों को थ्री-स्टेज प्राणायाम भस्त्रिका प्राणायाम के बाद शक्ति क्रिया पार्ट- 2 का अभ्यास करवाया। इन सात दिनों में साधकों ने जो कुछ भी सीखा वह इसे अपने आम जीवन में अपनाएं तो उनका सारा जीवन खुशहाल हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 04:59 PM (IST)
10 प्लस वर्कशाप संपन्न, अंतिम दिन साधकों ने सीखी खुशहाल जीवन जीने की कला
10 प्लस वर्कशाप संपन्न, अंतिम दिन साधकों ने सीखी खुशहाल जीवन जीने की कला

जागरण संवाददाता, पठानकोट: श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा ढांगू रोड स्थित महाजन हाल में रोजाना सुबह 4:00 से 6:00 तक आयोजित सात दिवसीय खुशहाल जीवन जीने की कला के 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशाप का समापन हो गया। सातवें व अंतिम दिन ब्रह्म ऋषि विशाल ने साधकों को थ्री-स्टेज प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम के बाद शक्ति क्रिया पार्ट- 2 का अभ्यास करवाया। इन सात दिनों में साधकों ने जो कुछ भी सीखा वह इसे अपने आम जीवन में अपनाएं तो उनका सारा जीवन खुशहाल हो जाएगा। इस अवसर पर गौरव, मनजीत सिंह, राकेश, विनायक, रोहित, अक्षिता, सानवी, सरबजीत, अंजू, रिकी, रेनू, डा. वंदना, अजय नैय्यर, संजीव तूर, पुनीत महाजन, जनकराज, छिदर, रमण, अंशुल, अंकुश, नरेश, रवि दत्त, सोहनलाल, करण, कुणाल, विनोद महाजन, अश्विनी, परविदर सिंह, एडवोकेट अमन, अरुण वर्मा, तरसेम शर्मा, अमित, सूरज अरुण, सचिन, सुरेंद्र, रोहित, कुलविदर सिंह तथा संजीव महाजन आदि द्वारा साधकों को सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।

chat bot
आपका साथी