स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा अव्वल

घरोटा : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहेड़ी में ¨हदी पखवाड़े के अंतर्गत ¨प्रसिपल ज¨तद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:04 PM (IST)
स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा अव्वल
स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा अव्वल

संवाद सहयोगी, घरोटा : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहेड़ी में ¨हदी पखवाड़े के अंतर्गत ¨प्रसिपल ज¨तद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यालय के समूह विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीसरी से पांचवीं के बीच हुई स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, रशमजीत व रितिका द्वितीय और सिमरनजीत, शिपानीव व अव¨तका तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिबा प्रथम, मानवी द्वितीय और कृतिका तृतीय रही। कक्षा नौवीं व दसवीं में निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रियंका और मनप्रीत रही। ¨प्रसिपल ज¨तद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बदलते दौर में ¨हदी का महत्व बढ़ा है, तो वहीं इसमें बच्चों का भविष्य भी उज्जवल है। ¨प्रसिपल ने कहा कि ¨हदी देश का गौरव है जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है। उन्होंने अन्य भाषाओं को सीखने के साथ-साथ राष्ट्र भाषा को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी