मोबाइल एसोसिएशन जुगियाल ने लिया दुकानें खुली रखने का निर्णय

मोबाइल एसोसिएशन जुगियाल जोन की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:36 PM (IST)
मोबाइल एसोसिएशन जुगियाल ने लिया दुकानें खुली रखने का निर्णय
मोबाइल एसोसिएशन जुगियाल ने लिया दुकानें खुली रखने का निर्णय

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : मोबाइल एसोसिएशन जुगियाल जोन की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहपुरकंडी, अदियाल, छन्नी, जुगियाल, त्रेहटी आदि के मोबाइल विक्रेताओं ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से दिवाली के दिन आखरी रविवार को दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया। रमन प्रभाकर एवं स्माइल शर्मा ने कहा कि दुकानदार पहले ही मंदी के कारण परेशान हैं। वहीं, ऑनलाइन कंपनियों ने दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में कई लोग ठगी का शिकार भी हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन शॉपिग से बचें। इस अवसर पर मोहित नैब, गुरतेज गिल, मुनीष कुमार, अमन कुमार, दीपक शर्मा, तरूण महाजन, आरके महाजन, विश्वजीत भानू, मलकीयत गिल, दविदर अत्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी