जिला के मोबाइल कारोबारियों ने जताया रोष

स्थानीय ढांगू रोड स्थित एक होटल में होटल में मोबाइल एसोसिएशन की अध्यक्ष अमित नैयर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार मंडल के चेयरमैन भारत महाजन व प्रधान चाचा वेद प्रकाश विशेष तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:53 PM (IST)
जिला के मोबाइल कारोबारियों ने जताया रोष
जिला के मोबाइल कारोबारियों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, पठानकोट

स्थानीय ढांगू रोड स्थित एक होटल में होटल में मोबाइल एसोसिएशन की अध्यक्ष अमित नैयर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार मंडल के चेयरमैन भारत महाजन व प्रधान चाचा वेद प्रकाश विशेष तौर पर पहुंचे। मी¨टग के दौरान अध्यक्ष अमित नैयर, नरेश अरोड़ा, राजीव काला, अश्वनी गुप्ता व नवजोत नैयर ने संयुक्त रु से बताया कि जिला के मोबाइल कारोबारियों के खिलाफ साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। जिसकी जीती जागती उदाहरण चंडीगढ़ से आई पुलिस ने शहर के कुछेक कारोबारियों पर कंपनी का लेबल लगाकर माल बेचने के लिए दर्ज किया गया मामला है। उन्होंने कहा कि दबिश करने वाली टीम का कहना था कि उक्त प्रोडक्ट्स डुबलीकेट है। एसोसिएशन उनसे तथा पुलिस प्रशासन से पूछना चाहती है जो यह डुबलीकेट प्रोडक्ट्स तैयार करती है, उनके वहां दबिश क्यों नहीं दी जाती आखिर हर बार छोटे दुकानदारों को ही निशाना क्यों बनाया जाता है जो सिर्फ अपने गुजारे के लिए सामान बेच रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना संबंधी विधायक अमित विज से बात कर स्थिती से अवगत करवा दिय गया है। प्रधान अमित नैयर व एसोसिएशन पदाधिकारियों ने फैसला लेते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में पुन: जांच करवाकर दुकानदारों पर दर्ज मामले को रद्द नही करवाया तो एसोसिएशन अपना कड़ा रूख अपनाएगी।

chat bot
आपका साथी