सरपंच मंजीत कौर को किया सम्मानित

गुरुद्वारा ¨सह सभा लाहडी ब्राह्मणा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 11:11 PM (IST)
सरपंच मंजीत कौर को किया सम्मानित
सरपंच मंजीत कौर को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, घरोटा

गुरुद्वारा ¨सह सभा लाहडी ब्राह्मणा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान सूबेदार मनोहर ¨सह की ओर से गांव चक्क चिमना की महिला सरपंच मंजीत कौर को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रधान सूबेदार मनोहर ¨सह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को गांव के विकास के साथ समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए भी अभियान चलाने को आह्वान किया। उधर, नव निर्वाचित सरपंच मंजीत कौर ने गुरूद्वारा साहिब में नतमस्तक हो कर गांव चक्क चिमना के विकास का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह बिना भेद भाव गांव में कार्य करेंगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच कुलदीप ¨सह, पंच ज्ञान चंद, परमजीत ¨सह, व¨जद्र ¨सह, दीक्षा रानी, रवीना कुमारी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी