जिले में जल्द पूरा होगा लीची एस्टेट का काम

सुजानपुर में लीची एस्टेट का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही इस कार्य को मुकम्मल कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:28 PM (IST)
जिले में जल्द पूरा होगा लीची एस्टेट का काम
जिले में जल्द पूरा होगा लीची एस्टेट का काम

संवाद सहयोगी, पठानकोट

सुजानपुर में लीची एस्टेट का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही इस कार्य को मुकम्मल कर लिया जाएगा। जिसके बाद लीची एस्टेट जिला पठानकोट को समर्पित कर दी जाएगी। यह जानकारी डीसी रामवीर ने दी। उन्होंने बताया कि लीची एस्टेट के निर्माण के बाद क्षेत्र में लीची की पैदावार में बहुत वृद्धि होगी, फल की गुणवत्ता में सुधार होगा और बागवानों को भी अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं, एक ही छत के नीचे तकनीकी जानकारी, आधुनिक मशीनरी, मिट्टी, जांच प्रयोगशाला, सस्ती कीड़े मार दवाई की सुविधा मुहैया होगी। इससे लीची के फलों की क्षेत्र में वृद्धि होगी, फल की गुणवत्ता में सुधार होगा और बागवानों को भी अच्छा मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी बहुत कम दरों पर गुणवत्ता वाली दवाएं और उर्वरक प्राप्त करके अपनी आय को और अधिक बढ़ा सकेंगे। लीची एस्टेट की प्रयोगशाला में पूरे क्षेत्र के बागवानों की मिट्टी और परीक्षण भी किया जा सकेगा। जो मिट्टी के सही मात्रा में उर्वरकों और कम मात्रा में उपयोग करने में सक्षम करेगा। पहले ऐसे परीक्षण के लिए होशियारपुर या फिर लुधियाना जाना पड़ता था, जिससे समय के साथ धन की भी बर्बादी होती थी। उन्होंने कहा कि लीची की पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीनरी भी मुहैया करवाई जाएगी। यह मशीनरी छोटे किसानों के लिए वरदान है। जो बागवान महंगे उपकरण नहीं खरीद सकते, वे इस मशीनरी को बहुत कम किराए पर ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी