तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा

हेल्थ विभाग की ओर से मोहल्ला जुलाकड़ी में सर्वे अभियान चलाया गया। हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि टीम ने 42 घरों में सर्वे किया गया है। इस दौरान तीन घरों में मच्छर का लारवा मिला जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक सुजानपुर में डेंगू के 15 मरीज सामने आ चुके हैं। इस मौेके पर लोगों के घरों की छतों पर पड़े सामान, पानी की टंकियों, फ्रिज की ट्रे, कूलरों की जांच की गई। वहीं लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर गुरमुख ¨सह, भूपिन्द्र ¨सह, राजीव, हरदीप, शरणजीत, सूरज सहित उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:58 PM (IST)
तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा
तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

हेल्थ विभाग की ओर से मोहल्ला जुलाकड़ी में सर्वे अभियान चलाया गया। हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि टीम ने 42 घरों में सर्वे किया गया। तीन घरों में मच्छर का लारवा मिला जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक सुजानपुर में डेंगू के 15 मरीज सामने आ चुके हैं। लोगों के घरों की छतों पर पड़े सामान, पानी की टंकियों, फ्रिज की ट्रे, कूलरों की जांच की गई। लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर गुरमुख ¨सह, भूपिन्द्र ¨सह, राजीव, हरदीप, शरणजीत, सूरज सहित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी