लारा इलेवन ने कठुआ इलेवन को चार रन से दी मात

युवा स्पो‌र्ट्स क्लब शाहपुरकंडी टाउनशिप के उमेश हैप्पी और योगेश शर्मा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे वार्षिक किक्रेट टूर्नामेंट के 13वें दिन का शुभारंभ भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपन महाजन ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:05 PM (IST)
लारा इलेवन ने कठुआ इलेवन को चार रन से दी मात
लारा इलेवन ने कठुआ इलेवन को चार रन से दी मात

संवाद सहयोगी, जुगियाल : युवा स्पो‌र्ट्स क्लब शाहपुरकंडी टाउनशिप के उमेश हैप्पी और योगेश शर्मा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे वार्षिक किक्रेट टूर्नामेंट के 13वें दिन का शुभारंभ भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपन महाजन ने किया। बुधवार का मैच लारा इलेवन सुजानपुर व स्टडी सर्कल कठुआ इलेवन के बीच खेला गया। टास जीत कर लारा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कठुआ इलेवन की टीम 20 ओवरों मे पांच खिलाड़ियों के नुकसान पर मात्र 104 रन ही बना पाई। इससे लारा इलेवन ने मैच जीत लिया। लारा के मनदीप को नाबाद 47 रन बनाने व दो विकेट झटकने पर मैन आफ दी मैच का इनाम दिया गया। इसी के साथ लारा ने भी तीसरे राउंड में प्रवेश किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विपन महाजन ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से युवा वर्ग को नई दिशा देकर सही मार्ग पर लाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी समाजसेवियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक युवा भाग लें इसके लिए माता पिता को भी जागरूक करना चाहिए। स्कूल कालेज में सेमिनार लगाकर बच्चों को प्रेरित करें। खेल का जीवन में काफी बड़ा महत्व है। उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग को खेलों के प्रति जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्लब को 31000 रुपये की सहयोग राशि भी दी। अंत में क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी