गुरुद्वारा दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस धूमधाम से मनाया

322वां खालसा साजना दिवस गुरुद्वारा दमदमा साहिब में इलाके की समूह संगत के सहयोग से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:38 PM (IST)
गुरुद्वारा दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस धूमधाम से मनाया
गुरुद्वारा दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस धूमधाम से मनाया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : 322वां खालसा साजना दिवस गुरुद्वारा दमदमा साहिब में इलाके की समूह संगत के सहयोग से मनाया गया। इसमें रखे अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया। पंथ प्रसिद्ध रागी प्रचारकों ने गुरु साहिब के चरणों में हाजिरी लगवाई। भाई गुरबचन सिंह हजूरी रागी के जत्थे ने गुरुद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कालोनी में कीर्तन से संगत को निहाल किया। भाई शरनजीत सिंह ने खालसा साजना दिवस के संबंध में विस्तास से प्रकाश डाला। अंत में भाई माहिल सिंह हजूरी रागी जत्था लुधियाना वालों ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर आई संगत में वितरित किया। इस मौके गुरदीप सिंह मीरपुरी, सुरजीत सिंह प्रधान, मैनेजर सोहन सिंह, सुरिद्र सिंह प्रधान, मास्टर चन्न सिंह, गुरशरन सिंह, हरजीत सिंह बावा, इंद्रजीत सिंह, जोगिदर सिंह, अर्जन सिंह, हरजीत सिंह, बख्शीश सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुरिद्र कौर, जोगिद्र कौर, तेजविद्र सिंह, रजविद्र कौर, जत्थे कुलवंत सिंह, रणजीत कौर, सुखवंत सिंह, अमृतपाल सिंह, दविद्र सिंह आदि समूह साध संगत मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी