इंडियन हेरिटेज स्कूल ने केएलएम को हराया

केंद्रीय विद्यालय नंगलभूर में भरतीय खेल मंत्रालय एंवम खेल प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था स्कूल स्पो‌र्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार का मैच केएलएम इंटरनेशनल स्कूल तथा इंडियन हेरिटेज स्कूल की टीम के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:44 PM (IST)
इंडियन हेरिटेज स्कूल ने केएलएम को हराया
इंडियन हेरिटेज स्कूल ने केएलएम को हराया

संवाद सहयोगी, नंगलभूर

केंद्रीय विद्यालय नंगलभूर में भरतीय खेल मंत्रालय एंवम खेल प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था स्कूल स्पो‌र्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार का मैच केएलएम इंटरनेशनल स्कूल तथा इंडियन हेरिटेज स्कूल की टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन राजन लूथरा द्वारा किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलएम की टीम ने बल्लेबाज मानस के 27 रन तथा रोहित की 10 रन की पारी के साथ मात्र 87 रन पर सिमट गई। इंडियन हेरिटेज टीम के विक्रमजीत की धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गयी। वहीं इंडियन हेरिटेज की टीम ने 87 रन का पीछा करते हुए आसानी से केवल 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इंडियन हेरिटेज टीम के हर्षदीप ने 16 गेंदों में 38 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच पर कब्जा जमाया। दूसरा मैच केवी 2 पठानकोट और प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल ने केवी के 155 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की। प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल के आकर्षित ने 38 रन तथा आजाद ने 29 रनों की पारी खेली। आलराउंडर आ•ाद 29 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। राज्य खेल अधिकारी विकास कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी और हारने वाली टीम को सांत्वना देते हुए कहा कि जीतने के लिए टीम वर्क व एक दूसरे में सामंजस्य होना बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी