कर्मचारियों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी

पेंशनर्स तालमेल संघर्ष संयुक्त फ्रंट कमेटी जिला पठानकोट व 11 जत्थेबंदियों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 04:00 PM (IST)
कर्मचारियों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी
कर्मचारियों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंजाब यूटी कर्मचारी, पेंशनर्स तालमेल संघर्ष संयुक्त फ्रंट कमेटी जिला पठानकोट व 11 जत्थेबंदियों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। इसमें सीपीएफ यूनियन के प्रधान रदीप कुमार सफरी ने कहा कि आने वाले समय में संघर्ष को और तीखा किया जाएगा। पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को हल के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक भूख हड़ताल की जाएगी, उसके बाद 19 अक्टूबर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

सरकार द्वारा नए कर्मचारियों की भर्ती केंद्रीय वेतनमान पर करने के फैसले का उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि छठे वेतन पे कमिशन की रिपोर्ट न देने की साजिश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की बकाया किस्त तथा उनके एरियर संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मौके पर मुकेश कुमारी, सरजना कुमारी, विमला देवी, पुष्पा, कमलेश कुमारी, सुदेश कुमारी, संतोष पासी, सुदेश रानी, वंदना शर्मा, दर्शना देवी, सुदेश कुमारी, देबो रानी, शीला देवी, डॉक्टर लेखराज, राजेंद्र धीमान, सुरेश कुमार, सुरजीत सिंह, हंसराज, अमरीश कुमार, निर्वेश डोगरा, अंगद सिंह, विशाल वीर, वासु खजूरिया, तरसेम लाल, विजय कुमार, लाल सिंह, हीरालाल जगदीप काटल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी