हिदू बैंक के खाताधारक आज देंगे सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस सुरक्षा मांगी

हिदू बैंक से पैसा वापस न मिलने के कारण धरने पर बैठे खाताधारक शनिवार को बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:51 PM (IST)
हिदू बैंक के खाताधारक आज देंगे सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस सुरक्षा मांगी
हिदू बैंक के खाताधारक आज देंगे सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस सुरक्षा मांगी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : हिदू बैंक से पैसा वापस न मिलने के कारण धरने पर बैठे खाताधारक शनिवार को बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसमे बैंक के मुलाजिम भी शामिल हो सकते हैं। धरने में किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए समिति सदस्य डीएसपी राजेंद्र मन्हास से मिले। धरना स्थल पर पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की मांग की। इसके बाद बैंक के अन्य डिफाल्टरों की लिस्टें लेने खाताधारक बैंक के प्रशासक कम जिलाधीश संयम अग्रवाल से भी मिलने गए, परंतु पंजाब हेल्थ सेक्रेटरी अमित कुमार के साथ व्यस्त होने के कारण खाताधारकों की जिलाधीश से बैठक नहीं हो पाई। उधर समिति के अध्यक्ष रजत प्रिस बाली व महासचिव बीआर गर्ग ने खाताधारकों और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सुरेश गुप्ता के घर के बाहर धरना देने के लिए आमंत्रित किया है।

सत्याग्रह समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता की ओर से उनके कार्यकाल के दौरान गलत ढंग से लोन देने का भी आरोप लगाया है। समिति के महासचिव बीआर गर्ग ने कहा कि गुप्ता ने ही बैंक के लोन वितरण की नीति में हेरफेर किया, जिस कारण आज बैंक इन हालातों में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि खाताधारक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बैंक के मुलाजिमों के भी शामिल होने की प्रबल संभावना है, चूंकि प्रदर्शनकारियों ने इसके लिए खास तौर पर बैंक के सीइओ अमन मेहता से इस रोष प्रदर्शन में आने के लिए अपील की है।

.........

कानून व्यवस्था को बनाए रखें

डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास ने कहा कि हिदू बैंक के खाताधारकों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को उनके पास आया था। शिष्टमंडल ने उन्हें शनिवार को बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता के घर के बाहर प्रदर्शन करने करने की बात कही है। साथ ही पुलिस सुरक्षा की मांग की है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कहा है कि वे शांतिमय ढंग से धरना दें। यदि वहां ला एंड आर्डर जैसी बिगड़ने की कोई नौबत आई तो वहां पुलिस तत्काल ही पहुंच जाएंगी। उन्होंने सभी प्रदर्शनकारियों को कानून हाथ में न लेने के लिए भी आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी