सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां के गेट का निर्माण किया

सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां ब्लाक पठानकोट-1 में एक समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 11:35 PM (IST)
सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां के गेट का निर्माण किया
सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां के गेट का निर्माण किया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां ब्लाक पठानकोट-1 में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता हेड टीचर प्रवीण सिंह ने की। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ऐलीमेंट्री बलदेव राज ने शिरकत की। इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक रमन गोयल तथा राजन मेहता की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां को एक लाख रूपए बतौर दान के रूप में दिये गए। जिला शिक्षा अफसर बलदेव राज ने कहा कि सर्वोत्तम दान स्कूल का दान है। स्कूलों को दिया गया दान समाज तथा देश की तरक्की है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्राइमरी स्कूल जश्मां का गेट जिले में मिसाल है । पंजाब सरकार शिक्षा विभाग की विकास की मुहिम के तहत जल्द ही कक्षा, रूमों का निर्माण करवाकर स्कूलों की नुहार बदली जा रही है। इस मौके पर राजेश कुमार लक्की सरना, क्लर्क तरूण पठानिया, राजेश कुमार, स्मार्ट स्कूल सहायक कोर्डिनेटर संजीव मनी के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी