नाड़ को लगाई आग झुग्गी तक पहुंची, गौधन की मौत, एक पर मामला दर्ज

जिला पुलिस ने गेहूं की नाड़ को आग लगाने तथा इसी आग के एक व्यक्ति के पशु की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:02 PM (IST)
नाड़ को लगाई आग झुग्गी तक पहुंची, गौधन की मौत, एक पर मामला दर्ज
नाड़ को लगाई आग झुग्गी तक पहुंची, गौधन की मौत, एक पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, पठानकोट: जिला पुलिस ने गेहूं की नाड़ को आग लगाने तथा इसी आग के एक व्यक्ति के पशुओं की झुग्गी तक पहुंचने के बाद गौधन की मौत होने के बाद एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान काला निवासी खलका मनवाल के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि गत दोपहर काला की ओर से अपने खेतों में नाड़ को आग लगाई थी। यही आग बढ़ती हुई उसकी पशुओं की झुग्गी तक पहुंच गई जिससे उसकी गाय बुरी तरह से झुलस गई। बाद में उक्त गौधन की बीते कल मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर काला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी