पठानकोट में डल्हौजी रोड पर सोनी टेलीकाम में लगी आग, 12 लाख का सामान जलकर खाक

आग लगने से करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना बुधवार सुबह हुई और आग के बारे में लोगों काे पता तब चला जब सोनी टेलीकाम से लपटें उठने लगी। इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:33 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:33 AM (IST)
पठानकोट में डल्हौजी रोड पर सोनी टेलीकाम में लगी आग, 12 लाख का सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अाग पर काबू पा लिया है लेकिन तब तक दुकान का सामान राख हो चुका था।

पठानकोट, जेएनएन। पठानकोट शहर में डल्हौजी रोड के किनारे एक टेलीकाम शाप में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गई। आग लगने से करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना बुधवार सुबह हुई और आग के बारे में लोगों काे पता तब चला जब सोनी टेलीकाम से लपटें उठने लगी। इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अाग पर काबू पा लिया है लेकिन तब तक दुकान का सामान राख हो चुका था। हालांकि आसपास की दुकानों में आग को फैलने से रोक लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फिलहाल इसे शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

मालिक हितेंद्र सिंह गुलेरिया ने बताया कि दुकान में रखा लगभग 12 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान में फोन, बैटरी व टेलीकाम से संबंधित काफी महंगा सामान रखा था।

chat bot
आपका साथी