132 घरों में लोगों का फीवर चेककर 15 के ब्लड स्लाइड लैब भेजे

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को तेज बुखार होने पर एक महिला को भर्ती करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 11:08 PM (IST)
132 घरों में लोगों का फीवर चेककर 15 के ब्लड स्लाइड लैब भेजे
132 घरों में लोगों का फीवर चेककर 15 के ब्लड स्लाइड लैब भेजे

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को तेज बुखार होने पर एक महिला को भर्ती करवाया गया। ब्लड जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि महिला डेंगू पॉजिटिव है, जिसे बाद में डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया। डेंगू पॉजीटिव महिला बैंक कॉलोनी एरिया की रहने वाली है। अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

इससे पहले डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सोमवार को सेहत विभाग की टीम ने ढाकी चौक व इंदिरा कॉलोनी में फीवर सर्वे किया। इस दौरान टीम ने करीब 132 घरों में लोगों का फीवर चेककर व स्प्रे की गई। फीवर चेकअप सर्वे के दौरान टीम ने 15 ब्लड स्लाइड लेकर मौके पर टेस्ट लैब में भेजी गई। टीम को फ्रिज, पानी की टंकी, पानी के ड्रम आदि में डेंगू लारवा मिला, जिसे स्प्रे कर मौके पर नष्ट किया।

हेल्थ इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह, कुलविदर सिंह, रजिदर कुमार ने बताया कि बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद कई क्षेत्रों में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसमें डेंगू लारवा बन रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों व आसपास एक साफ पानी जमा न होने दें। तेज बुखार होने, मांसपेशियों में दर्द होने, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होने, मसूड़ों और नाक से खून निकलना व शरीर में दाने होने पर डॉक्टरों से जांच जरूर करवाएं। इस मौके पर टीम सदस्य नछतर सिंह, कुलविदर, विक्की सिंह, अमित सैनी, दीदार संधू, जसपाल सिंह, भूपिद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी