पौधे लगाकर मनाया इंजीनिय¨रग दिवस

रणजीत सागर बांध परियोजना पर सोमवार को इंजीनिय¨रग दिवस मनाया गया जिसमें भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के सेक्रेटरी यूपी ¨सह ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए पौधरोपण किया। इसके अलावा केंद्र सरकार के सचिव एएस मगलानी, जल स्त्रोत विभाग पंजाब के ¨प्रसिपल सेक्रेटरी जसपाल ¨सह, चीफ इंजीनियर कैनाल जगमोहण ¨सह, चीफ इंजीनियर जेएस नागी ने भी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 50 पौधे लगाए। इस मौके पर शाहपुरकंडी टाऊनशिप मंडल अभियंता एमएस गिल ने बताया कि पिछले साल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 05:23 PM (IST)
पौधे लगाकर मनाया इंजीनिय¨रग दिवस
पौधे लगाकर मनाया इंजीनिय¨रग दिवस

संवाद सहयोगी, जुगियाल: रणजीत सागर बांध परियोजना पर सोमवार को इंजीनिय¨रग दिवस मनाया गया जिसमें भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के सेक्रेटरी यूपी ¨सह ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए पौधरोपण किया। इसके अलावा केंद्र सरकार के सचिव एएस मगलानी, जल स्त्रोत विभाग पंजाब के ¨प्रसिपल सेक्रेटरी जसपाल ¨सह, चीफ इंजीनियर कैनाल जगमोहन ¨सह, चीफ इंजीनियर जेएस नागी ने भी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 50 पौधे लगाए। इस मौके पर शाहपुरकंडी टाऊनशिप मंडल अभियंता एमएस गिल ने बताया कि पिछले साल 8 हजार पौधों का लक्ष्य था लेकिन इस बार दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके सुधीर गुप्ता, एसके गुरनाल, परस राम, एमएस गिल, लख¨वदर ¨सह, महेश राज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी