पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया 17 लाख मांगने का आरोप, केस

शहर के मोहल्ला लमीनी निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए तंग परेशान करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:06 PM (IST)
पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया 17 लाख मांगने का आरोप, केस
पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया 17 लाख मांगने का आरोप, केस

संवाद सहयोगी, पठानकोट

शहर के मोहल्ला लमीनी निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए तंग परेशान करने का आरोप लगाया है। पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के पति रिचुयल निवासी शाहपुर चौक पठानकोट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में मरूति निवासी लमीनी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी कुछ समय पहले रिचुयल के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा परन्तु पिछले कुछ माह से उसका पति तथा ससुराल वाले उसे दहेज में कार न लाने के लिये तंग परेशान कर रहे थे तथा कार के लिये 17 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पीडिता ने पुलिस को बताया कि शादी में उससे मायके परिवार वालों की ओर से लाखों रूपए खर्च किये गये थे तथा अब उसके परिवार के पास इतनी धनराशि नहीं है कि वह उसे पुन: कार के लिये पैसा दे सके। मरूति ने बताया कि बावजूद इसके उसके ससुराल वालों की ओर से उसे तंग एवं परेशान किया जाना जारी रखा गया। थाना प्रभारी अवतार ¨सह ने बताया कि पुलिस की ओर से महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी