बिना किसी भय के चिकित्सक से लें सलाह

बुखार जुकाम खांसी और सर्दी के मामले में कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:04 PM (IST)
बिना किसी भय के चिकित्सक से लें सलाह
बिना किसी भय के चिकित्सक से लें सलाह

संवाद सहयोगी, घरोटा : बुखार, जुकाम, खांसी और सर्दी के मामले में कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए। यह बात सीएचसी घरोटा की मेडिकल अफसर डॉ. सीमा ने कही। डॉ. सीमा ने कहा कि भले ही आजकल मौसमी बुखार आ रहे है, लेकिन हर किसी को कोरोना टेस्ट कराकर अपने संदेह को दूर कर लेना चाहिए। अगर बुखार सामान्य होता है तो वह ज्यादा घातक हो सकता है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जांच करवाकर उपचार करते हैं। कोरोना के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। इन शिविरों में सैंपल देने के लिए विभाग का सहयोग करना चाहिए। सेहत विभाग अब कोरोना पॉजिटिव आने वालों को घर में ही एकांतवास में रख रहा है। यहां पर समय-समय पर डॉक्टरी टीम मरीज का निरीक्षण व देखभाल करती है। अगर किसी भी मरीज को कोई समस्या आती है तो उसे बिना किसी भय के अस्पताल में आकर परामर्श लेना चाहिए। सीमा ने क्षेत्र के लोगों को विभाग का सहयोग करने के अतिरिक्त अधिक से अधिक सैंपलिग करवाने के लिए कहा। महामारी को लापरवाही नहीं जागरूकता से लड़ा जा सकता है। लाखों लोगों ने कोरोना को मात दी है और आगे भी यह सिलसिला जारी रखना है। सकारात्मक सोच जीवन में बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी