बाली छीनने के आरोप में युवक गिरफ्तार

थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने गांव मुरादपुर निवासी महिला की बाली छीनने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 10:55 PM (IST)
बाली छीनने के आरोप में युवक गिरफ्तार
बाली छीनने के आरोप में युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पठानकोट

थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने गांव मुरादपुर निवासी महिला की बाली छीनने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखविद्र सिंह निवासी लक्ष्मी गार्डन कालोनी के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता गांव मुरादपुर निवासी सविता ने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को वह पीर बाबा चौक में डॉक्टर से दवाई लेने आए थे। दवाई लेने के बाद वापसी पर जब वह प्रेम नगर पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनके दाएं कान पर हाथ डाल झटके से बाली छीन फरार हो गया। सविता ने बताया कि आसपास पूछने पर पता चला कि स्नैचिग करने वाला युवक सुखविन्द्र था। वहीं, एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने वारदात के 5 दिन में आरोपी को पकड़ा और बाली भी रिकवर कर ली। एएसआई ने बताया कि शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी