कैंप में 60 दिव्यांगों की रजिस्ट्रेशन हुई

बीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर में दिव्यांग मेडिकल एसेसमेंट कैंप जिला प्रशासन तथा सर्व हितकारी डिस्ट्रिक हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:03 PM (IST)
कैंप में 60 दिव्यांगों की रजिस्ट्रेशन हुई
कैंप में 60 दिव्यांगों की रजिस्ट्रेशन हुई

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : बीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर में दिव्यांग मेडिकल एसेसमेंट कैंप जिला प्रशासन तथा सर्व हितकारी डिस्ट्रिक हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव सिविल जज जितेंद्रपाल सिंह विशेष रूप में उपस्थित हुए। एलिम्को कंपनी ने दिव्यांग लोगों को दिए जाने वाले उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की। कंपनी के पुनर्वास अधिकारी दीप्ति रंजन डिगल ने बताया कि कैंप में लगभग 60 लोगों की रजिस्ट्रेशन की गई है, जिनको एक महीने के बाद अलग-अलग कैटेगरी के उपकरण बना कर दिए जाएंगे। उन्होंने दिव्यांग लोगों को अपील की कि वे किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए जिला कानूनी सहायता केंद्र में संपर्क करें तथा 1968 टोल फ्री नंबर पर भी कानूनी सहायता ली जा सकती है। इस मौके बीडीपीओ बलजीत सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा ऑफिसर आशीष इंद्र सिंह, सर्वहितकारी डिस्टिक हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के प्रधान दर्शन लाल, पीएलबी विनोद कुमार, सुरेंद्र पाल, अमन कुमार तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम के सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी