कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए करवाई जा रही अवैध माइ¨नग : मंटू

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के लिए कुछ बाहरी लोग सुजानपुर के बेहड़िया और हरियाल में अवैध माइ¨नग करवा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 11:32 PM (IST)
कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए करवाई जा रही अवैध माइ¨नग : मंटू
कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए करवाई जा रही अवैध माइ¨नग : मंटू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के लिए कुछ बाहरी लोग सुजानपुर के बेहड़िया और हरियाल में अवैध माइ¨नग करवा रहे हैं। सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बात पंजाब कांग्रेस सचिव अमित ¨सह मंटू ने रविवार को प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही हैं कि बेहड़िया और हरियाल में अवैध माइ¨नग हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की पाबंदी के बावजूद साजिश के तहत अवैध माइ¨नग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएम कैप्टन अम¨रदर सिंह, सांसद सुनील जाखड़ और राज्यसभा सदस्य प्रताप ¨सह बाजवा को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध माइ¨नग करने और करवाने वालों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच अक्षित कोहाल, तेजस कोहाल, हरप्रीत ¨सह, संचित, पु¨ष्पदर, अनिल कुमार, बिट्टू, राजेश शर्मा, वरुण, द¨वदर कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी