ऊंचे रेलवे ट्रैक से बंटने नहीं देंगे शहर : विज

शहर के बीचों-बीच से गुजरते रेलवे ट्रैक के ऊंचा होने के बाद पैदा हुई समस्या को लेकर स्थानीय विधायक भी आगे आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:51 PM (IST)
ऊंचे रेलवे ट्रैक से बंटने नहीं देंगे शहर : विज
ऊंचे रेलवे ट्रैक से बंटने नहीं देंगे शहर : विज

जागरण संवाददाता, पठानकोट : शहर के बीचों-बीच से गुजरते रेलवे ट्रैक के ऊंचा होने के बाद पैदा हुई समस्या को लेकर स्थानीय विधायक भी आगे आ गए हैं। विधायक ने कहा कि रेलवे ट्रैक ऊंचा होने के कारण लोगों को जो समस्या आ रही है उससे वह भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। लिहाजा, जैसे ही ट्रैक को ऊंचा करने का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद सरकार के विशेष फंड से ट्रैक के दोनों और टाइलें लगवाकर इसका समाधान करवा दिया जाएगा।

बीती 17 अक्टूबर को पठानकोट रेलवे यार्ड से चक्की क्वारी तक ट्रैक को ऊंचा किए जाने के कारण पैदा हुई समस्याओं पर फोकस करते हुए दैनिक जागरण ने रेलवे ट्रैक किया ऊंचा, दो भागों में बंटी शहर की एक तिहाई आबादी शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद मोहल्ला निवासियों ने विधायक अमित विज को समस्या संबंधी अवगत करवाया था। विधायक ने समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को इससे अवगत करवाते हुए विशेष फंड की मांग की।

विधायक अमित विज ने कहा कि पठानकोट-चक्की क्वारी रेलवे ट्रैक का काम पूरा होते ही इसके साथ इंटरलाकिग टाइलें लगाई जाएंगी। यहां पर इस रेलवे लाइन की क्रासिग पड़ती है, वहां पर रैंप बनाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए। विधायक ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों में उक्त योजना को लेकर चार करोड़ रुपये के विशेष फंड की मांग की गई थी। लेकिन, कोरोना के चलते इसका काम बीच में ही रह गया। अब मुख्यमंत्री ने मांग को मंजूर कर लिया है और जल्द फंड रिलीज हो जाएगा। इसके बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा। तब तक रेलवे ट्रैक को ऊंचा करने का काम पूरा हो जाएगा। रेलवे लाइन बनने के बाद यहां पर रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल लगाने संबंधी कहा कि यहां पर कभी कभार ही मालगाड़ी आती है। इसलिए, यहां पर इलेक्ट्रिक पोल नहीं लगने दिए जाएंगे। इस संबंध में वह शीघ्र ही रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी